बी. फार्मेसी व शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आज।

बी. फार्मेसी व शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आज।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 19 अक्टूबर को बी. फार्मेसी तथा शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।

डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, डीन, एकेडमिक अफेयर्स तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बी. फार्मेसी तथा शिक्षा विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों से इंटरेक्शन करेंगे। इस प्रोग्राम में एआईसीटीई के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रो. एम.पी. पूनिया मोटिवेशनल लेक्चर देंगे। कार्यक्रम में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिन्धु, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा समेत अन्य अधिकारी भी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय नियमों एवं सुविधाओं समेत अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे। यह कार्यक्रम टैगोर सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।