एमडीयू में रिसर्च मैथडोलॉजी पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

एमडीयू में रिसर्च मैथडोलॉजी पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। शोधार्थी शोध की मौलिकता, गुणवत्ता, विषय की नवीनता और उपयोगिता पर ध्यान दें। मौलिक चिंतन और नवाचार युक्त, समाज हितकारी तथा समस्या उन्मूलक शोध करें। ये बात एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान ने स्वराज सदन में-रिसर्च मैथडोलॉजी विषयक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही।

फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डीन प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि एमडीयू में रिसर्च इको सिस्टम को मजबूत बनाने और शोध संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

प्रो. मान ने कहा कि शोधार्थियों से शोध कार्य में नवाचार का समावेश और शोध निष्कर्षों की उत्कृष्टता और उपयोगिता पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने शोध में एथिकल वैल्यू को महत्वपूर्ण बताते हुए इस विशेष ख्याल रखने का आह्वान किया। डीन, आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा ने एमडीयू की शोध प्रगति का ब्यौरा दिया। डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज एवं कार्यशाला कंवीनर प्रो. राजेश धनखड़ ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज की विकास यात्रा एवं शोध उपलब्धियों बारे जानकारी दी। कोऑर्डिनेटर प्रो. विनीता शुक्ला ने कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की जाने वाली शोध गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने शोधार्थियों को कार्यशाला में सक्रिय भागीदारिता करने के लिए प्रोत्साहित किया।

फैकल्टी ऑफ इंटरडिसीप्लीनरी स्टडीज के डीन एवं कार्यशाला कंवीनर प्रो. एस.सी. मलिक ने आभार प्रदर्शन करते हुए शोधार्थियों को उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए मोटिवेट किया। मंच संचालन डा. बबीता खोसला ने किया। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डा. नीलकमल ने संचालन-समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं प्रतिभागी शोधार्थी मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में सोमवार को स्पेशल सेंटर फॉर नैनोसाइंस, जेएनयू, नई दिल्ली की प्रो. प्रतिमा सोलंकी ने- रोल ऑफ नैनोटेक्नोलाजी इन बायोलॉजिकल साइंसेज विषय पर, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रो. राजिंदर सिंह ने-एफटीआईआर एनालिसिस इन बायोलॉजिकल साइंसेज तथा एमडीयू के प्रो. राजबीर हुड्डा ने-सम अनकंवेंशनल मैथ्ड्स फॉर ह्यूमन बायोलॉजी विषय पर विशेष व्याख्यान दिए।