कुलपति विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला में गौरव रेड हॉल ने साझा किया संयुक्त राष्ट्र का अंदरूनी अनुभव

कुलपति विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला में गौरव रेड हॉल ने साझा किया संयुक्त राष्ट्र का अंदरूनी अनुभव

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत आयोजित कुलपति विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला में न्यूयॉर्क स्थित सिक्योरिटी काउंसिल रिपोर्ट (एससीआर) के पॉलिसी एनालिस्ट तथा संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन से पूर्व में जुड़े रहे गौरव रेड हॉल ने बतौर मुख्य वक्ता- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और वैश्विक निर्णय प्रक्रिया विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि दुनिया से जुड़े अहम फैसले किस तरह सुरक्षा परिषद में प्रक्रियाओं, एजेंडा निर्धारण और राजनीतिक संतुलन के बीच तय होते हैं।

 

मुख्य वक्ता ने सुरक्षा परिषद की संरचना और कामकाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीटो अधिकार के कारण कई बार व्यापक समर्थन के बावजूद प्रस्ताव पारित नहीं हो पाते, जिससे अंतरराष्ट्रीय संकटों पर कार्रवाई प्रभावित होती है। उन्होंने परिषद की अध्यक्षता और मसौदा प्रस्ताव तैयार करने की भूमिका पर भी जानकारी दी।

 

एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने मूल्य आधारित नेतृत्व और समावेशी सोच पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि नीति निर्माण और प्रशासन में मानवीय मूल्यों, करुणा और समावेशी सोच का होना बेहद जरूरी है। डीन सीआईएए प्रो. आशीष दहिया ने स्वागत भाषण दिया। एसोसिएट डीन प्रो. संतोष तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।