अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में गुरूग्राम की नव्या ने जींद की यशिका को पछाड़ा

56वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बहाया पसीना।

अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में गुरूग्राम की नव्या ने जींद की यशिका को पछाड़ा

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड समूह द्वारा प्रायोजित 56वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूरे प्रदेश से जुटे खिलाड़ियों ने मेन राऊंड के पहले व दूसरे दौर के मुकाबलों मे जमकर पसीना बहाया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार को अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के लड़कियों के सिंगल्स मुकाबले एवेंजर्स  बैडमिंटन अकादमी तथा लड़कों के सिंगल्स मुकाबले लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग स्कूल में हुए।

इस दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, गुलशन बजाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


पंवार ने बताया कि शुक्रवार को अंडर-13 गर्ल्स सिंगल मुकाबलों मे गुरुग्राम की नंदिनी ने फतेहाबाद की युक्ति को 21-7, 21-3 और गुरुग्राम की नव्या ने जींद की यशिका को 21-0, 21-1 के एकतरफा मुकाबले में पछाड़ा। वहीं पलवल की दिपांगी ने भिवानी की करीना को 21-12, 21-13 और पानीपत की युविका ने करनाल की हर्षिता को 16-21, 21-14, 21-17 से हराया। सिरसा की ओशीन ने सोनीपत की सानवी को 16-21, 21-9, 21-17 से और कुरुक्षेत्र की परी ने भिवानी की समिधा को 23-21, 21-15 से पराजित किया। फरीदाबाद की प्राची ने जींद की सेजल को 21-5, 21-9 और गुरुग्राम की हितिका ने करनाल की प्रिकांक्षा को 19-21, 24-22, 21-13 से हराया। 

अंडर-13 बॉयज सिंगल मुकाबलों में सोनीपत के यश ने सिरसा के अनमोल, रोहतक के जागृत ने पंचकूला के अभिनव, रेवाड़ी के सिद्धार्थ ने पलवल के यश, झज्जर के हितेश ने पलवल के मुकुल को पराजित किया।

वहीं अंडर-11 गर्ल्स सिंगल मुकाबलों में पानीपत की सानवी ने रोहतक की वाणी, सार की अनन्या ने फतेहाबाद की ईशिका, करनाल की सानवी ने पंचकूला की हर्षिता, फरीदाबाद की अक्षिता ने झज्जर की अनवी, सोनीपत की रिदम ने भिवानी की सौजन्या को पछाड़ा।

अंडर-11 बॉयज सिंगल मुकाबलों में गुरुग्राम के युवेन ने भिवानी के वैदिक, अंबाला के अंश ने पलवल के रिआन, हिसार के अद्विक ने फतेहाबाद के विहान, अंबाला के अर्चित ने कैथल के हितेन को हराया।