इमसार में उद्यमिता पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में छात्रों को दिया स्टार्टअप का मंत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के प्रबंधन अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान (इमसार) में विद्यार्थियों को उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया।
बतौर वक्ता, चिटकारा विवि, पंजाब के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अमित मित्तल ने आइडिया से एग्जीक्यूशन तक: एक विद्यार्थी की उद्यमशील यात्रा विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आज के दौर में नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की सोच विकसित करनी होगी। उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने की पूरी प्रक्रिया- आइडिया, मार्केट वैलिडेशन, फंडिंग, क्रियान्वयन और विस्तार पर सरल शब्दों में जानकारी दी। उन्होंने वास्तविक स्टार्टअप अनुभवों के उदाहरण देते हुए नवाचार, जोखिम लेने, धैर्य और असफलताओं से सीखने के महत्व पर जोर दिया।
इमसार के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान से ही सफलता संभव नहीं है, इसके लिए व्यावहारिक अनुभव और गतिविधि-आधारित शिक्षा जरूरी है। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भी सक्रिय सहभागिता दिखाई।
Girish Saini 

