जागरूकता शिविर में किया पराली न जलाने के लिए प्रेरित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान के आदेशानुसार हार्वेस्टिंग हार्मनी लीगल अवेयरनेस फॉर पॉल्यूशन फ्री फील्ड मुहिम के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता द्वारा खेतों में धान की फसल को काटने के बाद पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि खेत में पराली न जलाकर मशीनों का इस्तेमाल करने से खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है। पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं पराली न जलाएं व दूसरों को भी न जलाने के लिए प्रेरित करें।