एमडीयू के शैक्षणिक विभागों में निर्धारित सीट इनटेक पर दस प्रतिशत सीट वृद्धि की गई

एमडीयू के शैक्षणिक विभागों में निर्धारित सीट इनटेक पर दस प्रतिशत सीट वृद्धि की गई

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में निर्धारित सीट इनटेक पर दस प्रतिशत सीट वृद्धि का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय विद्यार्थी समुदाय तथा प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के आग्रह पर ये निर्णय लिया गया है।

यह दस प्रतिशत सीट वृद्धि सुपरनैमरी कैटेगरी सीटों तथा जिन पाठ्यक्रमों का संचालन एआईसीटीई, बीसीआई, पीसीआई तथा एनसीटीई के तहत है, उन पर लागू नहीं होगी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग 18 अगस्त को होगी। प्रवेश मिलने पर 19 अगस्त तक फीस जमा करानी होगी। इस संबंध में दूसरी काउंसलिंग 21 अगस्त को होगी तथा फीस 22 अगस्त तक जमा करानी होगी। तीसरी काउंसलिंग 31 अगस्त को होगी तथा फीस उसी दिन जमा करानी होगी। 31 अगस्त को कोई अभ्यर्थी न होने पर विभागाध्यक्ष 31 अगस्त को इन रिक्त सीटों को ओपन सीट पर परिवर्तित करने के लिए अधिकृत होंगे। प्रवेश के लिए फाइनल कट ऑफ डेट 31 अगस्त होगा।