भगवती प्रिसीजन और लोटे इंडस्ट्रीज का औद्योगिक दौरा किया इमसार के विद्यार्थियों ने
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसार) के विद्यार्थियों ने भगवती प्रिसीजन इण्डस्ट्रीज एवं लोटे इंडस्ट्रीज का शैक्षणिक औद्योगिक दौरा किया। इमसार निदेशक डॉ. प्रदीप अहलावत ने डॉ. आरती, डॉ. सपना व डॉ. जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का स्वागत भगवती प्रिसीजन के एमडी अखिल सैनी और अंकित सैनी ने किया। उन्होंने छात्रों को एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड बिजनेस मॉडल और लेबर व टेक्नोलॉजी-इंटेंसिव ऑपरेशन की जानकारी दी। उच्च गुणवत्ता वाले प्रिसीजन-मशीन्ड कंपोनेंट्स और फास्टनर्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाली भगवती प्रिसीजन इण्डस्ट्रीज यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे वैश्विक बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। विद्यार्थियों ने उच्च-परिशुद्धता उत्पादन लाइनों, रोबोटिक मशीनीकरण केंद्रों, गुणवत्ता नियंत्रण इकाइयों और निर्यात के लिए पैकिंग स्टेशनों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को बताया गया कि उनका कार्यप्रवाह आईएटीएफ 16949 जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालित होता है। कंपनी ट्रेसेब्लिटी, समय पर डिलीवरी और एडवांस्ड मटीरियल्स के प्रयोग पर विशेष ध्यान देती है, जो ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में उपयोगी हैं।
Girish Saini 

