मौखिक स्वच्छता अभियान के तहत बताया दांतों की सुरक्षा का महत्व
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सेक्टर 3 स्थित पोलीक्लीनिक में 15 सितंबर तक चलाए जा रहे मौखिक स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर दंत शिविर लगा कर आमजन को दंत स्वास्थ्य का महत्व समझाया गया और दांतों की जांच की गई। इस दौरान दंत चिकित्सक डा. पूर्णिमा अरोड़ा ने बताया कि मुख स्वास्थ्य का शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए दांतों की सही देखभाल तथा नियमित जांच आवश्यक है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है तथा कैंसर का कारण है।
डॉ. पूर्णिमा ने मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग रोगियों को लाइव डेमो द्वारा ब्रश करने का सही तरीका समझाया और गर्भवती स्त्रियों को दांतों की सुरक्षा का महत्व बताया। इस दौरान एसएमओ डॉ. कुसुम, डॉ. निशा, डॉ. एम.एस. शेखावत, जय कुमार, बबिता, सुनिता, पूजा आदि मौजूद रहे।
Girish Saini

