आईएचएम के विद्यार्थियों को दी होटल उद्योग में उपलब्ध अवसरों की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में मंगलवार को होटल उद्योग में उपलब्ध अवसरों पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, अंतरराष्ट्रीय होटल चेन लेमन ट्री (हिसार) के महाप्रबंधक अमित एवं उनकी टीम ने छात्रों को विषय से संबंधित जानकारी दी।
आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि मुख्य वक्ता अमित तथा उनकी टीम ने होटल उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन, व्यावहारिक ज्ञान और निरंतर सीखने को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन उद्योग में अपार संभावनाएं व अवसर मौजूद हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का बेहतरीन उपयोग करें। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उद्योग संबंधी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम इंचार्ज डॉ श्वेता कुमार, डॉ पंकज सिंह, मुनेश कुमार, अमित कुमार, तरुण हुड्डा सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।