रोहतक में 27 परीक्षा केंद्रों पर एचटेट की लेवल तीन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
लेवल दो व लेवल एक की परीक्षा आज।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सांय कालीन सत्र में आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की लेवल तीन (पीजीटी) की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। इसी कड़ी में 31 जुलाई को प्रात: कालीन एवं सायं कालीन सत्रों में क्रमश: लेवल-2 (टीजीटी) एवं लेवल-1 (पीआरटी) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एचटेट लेवल तीन की परीक्षा जिला में 27 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट/ उड़न दस्ते तैनात किए गए। पुलिस सुरक्षा के बीच स्थानीय खजाना कार्यालय से एचटेट के प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए तथा परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों से पुलिस सुरक्षा के बीच वापस खजाना कार्यालय तक पहुंचाई गई।
उपायुक्त ने बताया कि 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल 2 (टीजीटी) की परीक्षा के लिए रोहतक जिले में 41 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। यह परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी। सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 से सायं 5:30 बजे तक लेवल एक (पीआरटी) की परीक्षा होगी। सायं कालीन सत्र में 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा, ताकि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक आदि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दो प्रतियां अर्थात परीक्षा केन्द्र प्रति व अभ्यर्थी प्रति का रंगीन प्रिंट लेकर जाना होगा तथा ऑनलाइन आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की दोनों प्रतियों पर लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना आवश्यक है।