अंडर-11 बॉयज सिंगल में रोहतक के रितिक, अंडर-11 गर्ल्स सिंगल में फरीदाबाद की ट्विंकल और अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में झज्जर की जोएल बने चैंपियन

अंडर-11 बॉयज डबल्स का खिताब रोहतक के श्रेयांश व रितिक की जोड़ी के नाम।   

अंडर-11 बॉयज सिंगल में रोहतक के रितिक, अंडर-11 गर्ल्स सिंगल में फरीदाबाद की ट्विंकल और अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में झज्जर की जोएल बने चैंपियन

हरियाणा सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रहा रोहतक, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद का दबदबा।
 

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड समूह द्वारा प्रायोजित 56वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबलों में रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम को खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि अजय सिंघानिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार वितरित किए।    
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में हरियाणा भर से 468 खिलाड़ियों ने अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के मुकाबलों में दम-खम दिखाया। 
प्रतियोगिता के समापन सत्र के दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश, ऋषिराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फाइनल परिणामः-

अंडर-11 बॉयज सिंगल्स में रोहतक के रितिक ने गुरूग्राम के श्लोक राय को 21-15, 21-17 से हराया।
अंडर-13 बॉयज सिंगल मुकाबले में गुरूग्राम के आर्यन ने रोहतक के जयवर्धन को 21-10, 22-20 से हराया।

अंडर-11 गर्ल्स सिंगल में फरीदाबाद की ट्विंकल ने हिसार की ज्योति को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी।

अंडर-13 गर्ल्स सिंगल में झज्जर की जोएल ने रेवाड़ी की जिविका को 21-5, 21-4 से शिकस्त दी।

अंडर-11 गर्ल्स डबल्स के फाइनल में फरीदाबाद की भाविका व ट्विंकल ने 21-16, 21-15 से सोनीपत की परी व विभूति को परास्त किया।

अंडर-13 गर्ल्स डबल्स मुकाबले में फरीदाबाद की आद्या व अदविका की जोड़ी ने 21-19, 21-12 से गुरूग्राम की नव्या व रिदम को हराया।
अंडर-11 बॉयज डबल्स मुकाबले में रोहतक के रिक्त व श्रेयांश की जोड़ी ने रोहतक के ही अरमान व जागृत को 21-18, 21-11 से हराया।  
अंडर-13 बॉयज डबल्स मुकाबले में गुरूग्राम के आर्यन व ध्रुव ने रोहतक के भाविक व जयवर्धन की जोड़ी को 14-21, 21-18, 23-21 के मुकाबले में पराजित किया।