नेशनल हाउसकीपिंग वीक के तहत एसआइएचएम में हाउसकीपिंग कर्मियों को किया सम्मानित

नेशनल हाउसकीपिंग वीक के तहत एसआइएचएम में हाउसकीपिंग कर्मियों को किया सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआइएचएम) में 16 सितंबर तक नेशनल हाउसकीपिंग वीक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेशनल हाउसकीपिंग वीक के तहत संस्थान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से कागज से बने पेपर बैग तैयार करना, कागज से वॉल हैंगिंग बनाना, पॉट डेकोरेशन, कार्ड मेकिंग सहित अन्य गतिविधियां संस्थान के हाउसकीपिंग विभाग के सहायक व्याख्याता रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में की जा रही है।

संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने हाउसकीपिंग स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें होटल तथा विभिन्न संस्थानों में हाउसकीपिंग विभाग की अहमियत के बारे में बताया। इस दौरान एसआइएचएम के हाउसकीपिंग विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष संजीब कुमार डे, डॉ पंकज, प्रियंका हुड्डा एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।