विभिन्न क्लबों के नवनियुक्त समन्वयकों का सम्मान व संकल्प समारोह आयोजित

विभिन्न क्लबों के नवनियुक्त समन्वयकों का सम्मान व संकल्प समारोह आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट के सौजन्य से आयोजित सम्मान एवं संकल्प समारोह में सत्र 2024-25 में कार्यरत समन्वयकों और सत्र 2025-26 के नव-नियुक्त समन्वयकों सहित 130 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 10 क्लबों और समितियों के समन्वयकों का स्वागत किया गया एवं नियुक्ति दी गई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने बधाई संदेश में कहा कि क्लबों एवं समितियों के माध्यम से विद्यार्थियों की संभावनाओं को सही दिशा में अग्रसर करने का यह एक सराहनीय प्रयास है। ये पहल कौशल विकास में सहायक होने का साथ ही रोजगार क्षमता बढ़ाने और विद्यार्थियों को भावी करियर अवसरों के लिए तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति के तकनीकी सलाहकार (मानव संसाधन प्रबंधन) प्रो. संदीप राणा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएसईएल हिसार के निदेशक पंकज असीजा ने शिरकत की। प्रो. राणा ने लक्ष्य-उन्मुख और आत्म-प्रेरित होने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे क्लबों में सक्रिय भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं तर्कशक्ति कौशल के विकास के लिए एप्टीट्यूड क्लब, संचार कौशल में निखार के लिए स्पीकाथॉन क्लब, प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग दक्षता में सुधार के लिए कोडिंग क्लब, तकनीकी उन्नयन को प्रोत्साहन के लिए उद्भावना क्लब, उद्योग से जुड़ाव के लिए इंडस्ट्री इंटरेक्शन क्लब, नौकरियों व उच्च शिक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन के लिए प्रतियोगी परीक्षा क्लब, प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के लिए पूर्व छात्रों से जुड़ाव के लिए पूर्व छात्र क्लब तथा भर्ती के लिए कंपनियों से संबंध स्थापित करने के लिए कंपनी कनेक्ट समिति का गठन किया गया है।