आईएचएम तिलयार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ होम स्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वरोजगार का महत्व जाना प्रतिभागियों ने।

आईएचएम तिलयार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ होम स्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में वीरवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग (हरियाणा सरकार) के सौजन्य से आयोजित "होम स्टे प्रशिक्षण कार्यक्रम" सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

यह जानकारी देते हुए आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि एक माह की अवधि के इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के महत्व तथा इसके लाभ से अवगत कराना रहा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने बताया कि कार्यक्रम अवधि के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय व्यंजन, मॉकटेल, फूलों की सजावट सहित अन्य चीजों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को इस कोर्स को करने के बाद के उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में भी बताया गया। समापन सत्र में आईटीआई, कलानौर के प्राचार्य सुशील कुमार एवं राजपाल द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। अंत में डॉ. पंकज सिंह ने आभार व्यक्त किया।