इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता का खिताब हिंदू कॉलेज के नाम

इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता का खिताब हिंदू कॉलेज के नाम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को संपन्न हुई। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडीयू की खेल निदेशिका प्रो. शकुंतला बेनीवाल उपस्थित रही। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने स्वागत भाषण दिया और कॉलेज की उपलब्धियों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा, खेल और कौशल विकास में संतुलन बनाना जरूरी है। उन्होंने अपने कुलपति कोष से मैन ऑफ द सीरीज रहे आशीष को 11,000 की राशि पुरस्कार के रूप में दी।

इस प्रतियोगिता की विजेता टीम लाल नाथ हिंदू कॉलेज, रोहतक रही। दूसरे स्थान पर जाट कॉलेज, रोहतक और तीसरे स्थान पर अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ की टीम रही। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान श्याम कपूर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान बी.बी. बठला, संजय आहूजा, जितेंद्र मेहता, गुलशन धींगड़ा सहित शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।