हिंदू कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित

हिंदू कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में  राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में संविधान दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। इसके बाद भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसकी विशेषताओं तथा आधुनिक भारत के निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे की आत्मा है, जो हर नागरिक को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।

राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. रजनी कुमारी ने संविधान दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को संवैधानिक मूल्यों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ अंजू देसवाल, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ हर्षिता, डॉ प्रदीप, डॉ ज्योति, डॉ सीमा,  संतोष सहित छात्र मौजूद रहे ।