यूएमसी केसों की सुनवाई 17 व 18 जुलाई को।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मई-जून 2024 में आयोजित बीए-एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम-दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 17 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे तथा बीबीए-दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 17 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि मई-जून 2024 में आयोजित बीसीए- दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपने रोल नंबर एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
Girish Saini 

