नवरात्रि के पर्व पर गुजवि में हवन यज्ञ आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के मुद्रण प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से नवरात्रि के पर्व पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज तिवारी ने बताया कि शिक्षण खंड-5 के प्रांगण में आयोजित हवन में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्य यजमान की भूमिका में उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने हवन उपरांत विवि कर्मियों एवं विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी एवं सुनहरे भविष्य की मंगल कामना की। हवन उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विभाग के अधिष्ठाता प्रो. संदीप आर्य, प्रो. अंबरीश पांडेय, प्रो. अजन कुमार बराल, डा. विकास जांगड़ा, डा. विजेन्द्र कौशिक, डा. अंकित बूरा, डा. चेतना गुप्ता, नवीन पूनिया, रोहताश कुमार, नेकी राम, कृष्ण, प्रदीप, कर्मवीर सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


