उत्साह के साथ मनाया हरियाणा पर्यटन दिवस
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान (आईएचटीएम) में सोमवार को हरियाणा पर्यटन दिवस उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
प्रारंभ में डॉ. अनूप कुमार ने स्वागत भाषण दिया और हरियाणा की पर्यटन उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए हाईवे पर्यटन में राज्य की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. मनोज कुमार ने पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग को युवाओं के लिए तेजी से उभरता हुआ करियर क्षेत्र बताया और इस उद्योग में मौजूद रोजगार और अवसरों की अपार संभावनाएं साझी की। विधि विभाग के डॉ. सुरेंद्र दहिया ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े कानूनी पहलुओं से अवगत कराया। डॉ. सुमेघ ने इस उद्योग की समकालीन चुनौतियों पर विचार रखे। डॉ. ज्योति ने विविध करियर अवसरों की जानकारी दी।
छात्रों ने फूड स्टार्टअप “डेफेटेरिया” का भी अवलोकन किया, जहां डॉ. शिल्पी ने इसके कॉन्सेप्ट और संचालन की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


