हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्कूली बच्चों के लिए सेमिनार आयोजित

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्कूली बच्चों के लिए सेमिनार आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय एमडीएन स्कूल में स्थापित बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र संख्या -98 के अंतर्गत भावनाओं की समझ ना कहना सीखना, स्वस्थ सीमाएं निर्धारित करना विषय पर आयोजित सेमिनार आयोजित किया गया।

मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था के दौरान हार्मोनल बदलाव के साथ भावनाओं का असर बहुत अधिक होता है, ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ भावनाओं को सही से समझ कर प्रबंधित करने की कला विकसित करना सीखना होगा।

उन्होंने कहा कि जीवन की खुशहाली के लिए भावनात्मक संतुलन बनाए रखना और कोई भी फैसला करते समय स्वस्थ सीमाएं निर्धारित करना जरूरी है। विद्यार्थी सहमति और सम्मान के महत्व को सही से समझें। आपके शरीर पर और भावनाओं पर पूरा अधिकार आपका है, सीधे सम्पर्क यानी ऑफ़लाइन के साथ ऑनलाइन व्यवहार के नियम तय करें, तभी सुरक्षित रहेंगे।

परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि खुले संवाद उपरांत सवालों के निदान से ही समस्या का समाधान संभव है। सेमिनार की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत खुंडिया ने कहा कि व्यावहारिक समझ तथा मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण के लिए जरूरी संवाद बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में प्राचार्या मीनू तहल्यानी, कार्यक्रम अधिकारी अनीता हुड्डा, राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य नीरज कुमार सहित शिक्षक मौजूद रहे।