भिक्षावृत्ति व बाल संरक्षण बारे आमजन को जागरूक करेगा हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों मांगेराम व मीना कुमारी ने एक बैठक कर हितधारकों के साथ बाल संरक्षण तथा भिक्षावृत्ति के बारे में विचार-विमर्श किया। आयोग का मुख्य लक्ष्य भिक्षावृत्ति व बाल संरक्षण के विषय में हितधारकों व आम जनता को जागरूक करना है।
सदस्य मांगेराम ने समीक्षा बैठक में कहा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त सभी बच्चों को मुक्त कराने के साथ इन सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करने होंगे। इसके अलावा बच्चों को शिक्षा प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। आयोग के सदस्यों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों को भी भिक्षावृत्ति व बाल संरक्षण के विषय में जागरूक किया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने कहा कि अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में बाल विवाह सम्बधी कोई भी सूचना मिले तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते विभाग को तुरंत सूचित करें। इस कार्यक्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, मानव तस्करी विरोधी इकाई, बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।