हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअल समीक्षा

हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअल समीक्षा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ में टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्वा कुमार सिंह ने वर्चुअली समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की। उन्होंने जिला उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों की लंबित व रि-ओपन हुई शिकायतों बारे चर्चा की तथा इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे की बात कही।

 
रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने स्थानीय स्तर पर नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खूंडिया,डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल के साथ समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की। उन्होंने लंबित शिकायतों के साथ-साथ रि-ओपन हुई शिकायतों के निपटारे बारे मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस दौरान यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, कल्याण अधिकारी रेणु सिसौदिया, एलडीएम महावीर प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।