हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा रोहतक में जोनल खेल प्रतियोगिता 18-19 सितंबर कोः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा 18 व 19 सितंबर को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में जोन स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। महम के उपमंडल अधिकारी (ना.) को इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खेल प्रतियोगिता के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, आधारभूत सुविधाएं प्रशिक्षित कोच, रेफ्री तथा अन्य तकनीकी परामर्श, खेल संपन्न होने तक जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एंबुलेंस तथा पेरामेडिकल स्टाफ सहित डॉक्टरों की टीम की तैनाती, शुभारंभ व समापन समारोह के लिए बैंड वादन टीम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रबंध, मुख्य सडक़ों की सफाई के अलावा झंडे व स्वागत गेट, अग्निशमन वाहन, मंच के सौन्दर्यकरण के लिए फ्लावर पॉट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।