गुजवि में 'हर घर तिरंगा' रैली निकाली
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रकोष्ठ के सौजन्य से 'हर घर तिरंगा' रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी अभिनव पहल है, जो देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव की भावना जागृत करती है। आजादी के अमृत महोत्सव में शुरू किया गया यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है।
केयर टेकर ऑफिसर डॉ कविता बहमनी ने बताया कि इस मौके 1 एचएआर एयर स्क्वाडर्न एनसीसी हिसार एवं 3 एचएआर गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के 32 कैडेट्स ने रैली में भाग लिया। इस दौरान डॉ. राजीव कुमार, कमल, व मनीषा मौजूद रहे।
Girish Saini 

