हैप्पीनेस का इको-सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी की स्थापना की गई हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

अनूठे हैप्पीनेस कार्निवाल ने लुभाया विजिटर्स को।  

हैप्पीनेस का इको-सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी की स्थापना की गई हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उल्लास, उमंग, जोश-जुनून, मस्ती, हंसी-खुशी के अनमोल पलों को समेटे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित हैप्पीनेस कार्निवाल सकारात्मकता का संदेश दे गया। जीवन में सकारात्मक सोच एवं मनोवृति विकसित कर, नकारात्मक विचारों तथा सोच का परित्याग कर, स्वयं खुशी का ध्वज वाहक बनने की सीख देते हुए हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री का यह अनूठा हैप्पीनेस कार्निवाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों समेत अन्य विजिटर्स को लुभा गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस हैप्पीनेस कार्निवाल का उद्घाटन किया। मदवि की प्रथम महिला तथा भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर तथा अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. ए.एस. मान की बतौर विशिष्ट अतिथि गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एमडीयू में विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मियों तथा कैंपस निवासियों को तनाव रहित, हंसी-खुशी का माहौल प्रदान करने तथा यूनिवर्सिटी कैंपस में हैप्पीनेस का इको-सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी की स्थापना की गई है। ये हैप्पीनेस कार्निवाल इसी सकारात्मकता के माहौल को जीवंत करने की दिशा में पहल है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के समीप इस हैप्पीनेस कार्निवाल आयोजन स्थल का नामकरण हैप्पीनेस पार्क करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये स्थान भविष्य में हैप्पीनेस का हैपनिंग प्लेस होगा। कुलपति ने कार्यक्रम संयोजक प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा को इस अनूठी पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. शरणजीत कौर तथा प्रो. ए.एस. मान ने टीम हैप्पीनेस को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम संयोजक प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा ने हैप्पीनेस कार्निवाल के कांसेप्ट तथा हैप्पीनेस प्राप्ति के रोडमैप को साझा किया। उन्होंने कहा कि कुलपति की प्रेरणा से हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री का आउटरीच बढ़ाया जा रहा है। आज के इस हैप्पीनेस कार्निवाल में हैप्पीनेस का मूल्यांकन, हैप्पीनेस बढ़ाने के विभिन्न गेम्स, प्रेरक विचार कट आउट्स, लाइव म्यूजिक तथा गिटार वादन, सेल्फी प्वाइंट्स का शानदार समागर रहा। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. सर्वदीप कोहली, प्राध्यापिकाएं प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. शालिनी सिंह, डॉ. शशि रश्मि, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार, सीआईएल निदेशिका प्रो. सपना गर्ग, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजु धीमान, पीआरओ पंकज नैन इस मौके पर मौजूद रहे।