कैथल में हाफ मैराथन 13 जुलाई को, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

रोहतक, गिरीश सैनी। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 13 जुलाई को कैथल में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मैराथन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मैराथन की शुरुआत कैथल में अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक जन वेबसाइट www.kaithalhalfmarathon.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। तीन वर्गों में आयोजित होने वाली इस मैराथन में 21 किमी व 10 किमी की प्रोफेशनल तथा पांच किमी की रन फॉर फन रेस शामिल है। 21 किमी मैराथन में भाग लेने के लिए 200 रुपये तथा 10 किमी मैराथन में भाग लेने के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। वहीं, पांच किमी मैराथन में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है।
21 किमी हाफ मैराथन में प्रथम आने वाले को एक लाख 21 हजार रुपये, द्वितीय को एक लाख रुपये तथा तृतीय को 75 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, 10 किमी मैराथन के प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।