“एह शीश झुकावाँ मैं तेरे हज़ूर नानक”, “सतगुरु नानक परगटीया” सुन निहाल हुई संगत
गुरुद्वारा सोमा शाह में धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का गुरूपर्व।
रोहतक, गिरीश सैनी। सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव साहिब जी का प्रकाश पर्व स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।
हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि दूर-दूर से पहुंची संगत ने दरबार साहिब में माथा टेक कर सुख-शांति की अरदास की। रंग बिरंगी लाइटों व विभिन्न प्रकार के फूलों से सजे दरबार हाल में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। संगत ने दीये व मोमबत्ती जलाकर एक दूसरे को गुरू पर्व की बधाई दी।
सायं काल श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता उपरांत बीबीयां दे जत्थे ने कीर्तन किया। समागम में हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर ने अपनी मधुर वाणी में “एह शीश झुकावाँ मैं तेरे हज़ूर नानक”, “एक बाबा अकाल रूप” और “दिला उठी वे आज तू तैयार होजा” जैसे शब्द गाकर संगत को निहाल किया। इसके बाद भाई त्रिलोक सिंह (यूएसए वाले) ने “सतगुरु नानक परगटीया”, “ सबते वडा सतगुरु नानक”, और “जाहर पीर जगत गुर बाबा” का गायन कर गुरु की महिमा का बखान किया। उन्होंने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं से भी अवगत कराया। नन्हें बच्चों ने भी “मूँ लालन स्यों प्रीत बनी” शब्द प्रस्तुत किया।
कीर्तन समागम उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस दौरान सरदार चरण शाह सिंह, गुरमीत शाह सिंह, सरदार लाभ सिंह, हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर, कुलदीप सिंह सोनी, सरदार हरिंद्र सिंह, वीरेंद्र गोसाई, हरजीत कौर, अरविंदर कौर, इशिता भाटिया, रविंदर कौर, मीत कौर, नेहा, गगनदीप सिंह, पीयूष, मनीष बजाज, प्रीति, सान्या, मान्या, सहित अन्य सेवादार व सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Girish Saini 


