गुजवि ने चिकित्सा, मनोविज्ञान क्षेत्रों में कार्य करने के उद्देश्य से आधार हेल्थ इंस्टीट्यूट से किया करार
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा आधार हेल्थ इंस्टीट्यूट के बीच चिकित्सा, मनोविज्ञान तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने के उद्देश्य से एक एमओयू किया गया। गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई तथा आधार हेल्थ इंस्टीट्यूट की ओर से निदेशक डा. विक्रम जैन ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गवाह के रूप में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने तथा एडमिनस्ट्रेशन हैड उमेश कुमार एवं इंटनेशल प्रमोशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर उदय गोदारा ने हस्ताक्षर किए।
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि इस वर्ष से चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित पांच नए कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं, जिनमें बीएससी नर्सिंग, बीएससी लैबोरेट्री, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नॉलाजी, जीएनएम तथा एएनएम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, एचएसबी तथा मनोविज्ञान विभाग में भी चिकित्सा से संबंधित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
इस एमओयू के तहत विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षक आधार हेल्थ इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञता तथा संसाधनों का लाभ ले सकेंगे। इससे विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों का चिकित्सीय कौशल बढ़ेगा। विद्यार्थी आधार हेल्थ इंस्टीट्यूट में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी कर सकेंगे। इस दौरान प्रो. वीके बिश्नोई, प्रो. सुमित्रा सिंह, डा. अर्चना कपूर तथा डा. जसप्रीत कौर मौजूद रहे।
प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि इस एमओयू से क्लीनिकल साइकोलॉजी, बीएससी नर्सिंग, बी. वीओसी पेशेंट केयर मैनेजमेंट, बी. वीओसी क्रिटीकल केयर मैनेजमेंट, बी. वीओसी पारा मेडिकल एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, इंटीग्रेटेड बीएससी ऑनर्स/ ऑनर्स विद रिसर्च-एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन, बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, जीएनएम तथा एएनएम के अतिरिक्त इंटीग्रेटिड बीएससी ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च-योग साइंस एंड थैरेपी, एमबीए इन हेल्थ केयर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आरसीआई तथा डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग आदि कोर्सों के विद्यार्थियों को फायदा होगा।
Girish Saini 

