एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए गुजवि ने किया ऑनलाइन आवेदन

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए गुजवि ने किया ऑनलाइन आवेदन

हिसार, गिरीश सैनी । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ओवरऑल तथा यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश की प्रतिष्ठित एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च स्थान हासिल करना किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए गौरव की बात है। गुजवि के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं तथा प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ अपने अनुसंधान क्षेत्रों में अग्रणी हैं। उन्हें विश्वास है कि गुजवि इस बार और अधिक बेहतर एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त करेगा।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस रैंकिंग के लिए इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि सैल ने बहुत अच्छा डाटा प्रस्तुत किया है। कुलपति ने बताया कि फार्मेसी, प्रबंधन व इंजीनियरिंग वर्ग में एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए पहले से ही आवेदन किया हुआ है। उन्होंने बताया कि एनआईआरएफ भारत की एक प्रतिष्ठित रैंकिंग प्रणाली है, जिसमें पांच विभिन्न मापदंडों पर एक शैक्षणिक मूल्यांकन किया जाता है।  जिसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सिज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रेक्टिस, ग्रेजुएट आऊटकम, आउटरीच एंड इंक्लुसिविटी तथा परसेप्शन मुख्य हैं। इन सभी आधार पर किसी शिक्षण संस्थान का स्कोर आंका जाता है। 

इस दौरान तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल व विनोद गुलाटी मौजूद रहे।