विद्यार्थियों की शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए जीयू ने किया मास्टर प्लान तैयार

प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को बनाएंगे और सशक्तः कुलपति प्रो. संजय कौशिक

विद्यार्थियों की शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए जीयू ने किया मास्टर प्लान तैयार

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के विद्यार्थियों की शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लक्ष्य को साकार करने के लिए कुलपति प्रो. संजय कौशिक की अध्यक्षता में विभिन्न संकायों के डीन और विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के उद्योगों से सीधा जुड़ाव बढ़ाने, रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम तैयार करने तथा स्किल डेवलपमेंट पर विशेष बल देने पर मंथन किया गया। 

बतौर विशेषज्ञ, पंजाब विवि, चंडीगढ़ की निदेशक, केंद्रीय प्लेसमेंट, सेल प्रो. मीना शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम विवि का शत प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन और इंडस्ट्री कनेक्टिविटी को लेकर की जा रही पहल रोजगार दिलाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को उद्योग जगत में नेतृत्व की भूमिका निभाने योग्य बनाएगी।। प्रो. मीना शर्मा ने कहा कि उद्योग की जरूरतों को समझकर स्वयं को अपडेट रखना ही पूर्ण प्लेसमेंट की कुंजी है।

कुलपति डॉ संजय कौशिक ने बताया कि शत प्रतिशत प्लेसमेंट को लेकर विवि ने विभागीय स्तर पर प्लेसमेंट समन्वयक और सह समन्वयक बनाए हैं। विवि में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, जॉब फेयर और करियर गाइडेंस प्रोग्राम को बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, कॉर्पोरेट सेक्टर के साथ साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि विवि का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी न केवल रोजगार प्राप्त करें, बल्कि वह उद्योगों में उत्कृष्ट प्रदर्शन बी कर सके। इसके लिए प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को और अधिक  सशक्त बनाया जाएगा। प्रारंभ में कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने स्वागत संबोधन किया। इस दौरान उपस्थित डीन औऱ विभागाध्यक्षों ने भी अपने महत्वपूर्ण इनपुट्स साझा किए।