शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मियों की समस्याओं के लिए एमडीयू में ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी गठित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि में कार्यरत संकाय सदस्यों एवं गैर-शिक्षण कर्मियों की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटियों का गठन किया है, ताकि कर्मचारियों की शिकायतों का शीघ्र और पारदर्शी ढंग से निपटारा हो सके और कार्यस्थल पर वातावरण और अधिक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक बन सके।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि संकाय सदस्यों के लिए पुनर्गठित की गई ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी में डीन, एकेडमिक अफेयर्स को कंवीनर बनाया गया है। प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. एस.सी. मलिक, प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. युद्धवीर सिंह तथा प्रो. रेणु आर्य इस कमेटी के सदस्य हैं। वहीं गैर-शिक्षण कर्मियों के लिए गठित की गई ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी में लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक को कंवीनर बनाया गया है। प्रो. प्रतिमा रंगा, प्रो. सुरेन्द्र यादव, निदेशक यूसीसी तथा निदेशक खेल इस कमेटी के सदस्य हैं।