हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुगन्ध दशमी का महापर्व
रोहतक, गिरीश सैनी। शहर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में सुगंध दशमी का महापर्व हर्षोल्लास के साथ चन्दन की धूप खेकर मनाया गया। इस मौके पर शीतलनाथ की विशेष पूजा की गई।
स्थानीय सराय मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन पारसनाथ अतिशिय क्षेत्र में प्रतिष्ठाचार्य हरेन्द्र शास्त्री द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक एवं महाशांति धारा संपन्न कराई गई। श्रद्धालुओं ने विनय पाठ, विशेष शीतलनाथ पूजन, नवदेवता पूजन, पवमेरू पूजन, दशलक्षण धर्म पूजन उपरांत 21 दीपकों के साथ महाआरती की। समाज सेवी राजेश जैन ने परिवार सहित मंदिर में जाकर चंदन धूप खेई और आरती की। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को सुगन्धदशमी की बधाई दी। इस दौरान मंदिर के प्रधान अतुल जैन, अजय जैन, शलेन्द्र जैन, अनुराग जैन, राजीव जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Girish Saini 


