नियमानुसार हो ग्राम सभाओं का आयोजन: डॉ. वीरेंद्र चौहान
सरकारी पत्र-व्यवहार पूर्ण रूप से राजभाषा हिंदी में करने का आह्वान किया।

सांपला, गिरीश सैनी। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार को सांपला स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में खंड के ग्राम सचिवों के साथ बैठक की। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शिखा सहरावत ने डॉ. चौहान का स्वागत किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गाँव भैंसरू कला, कुलताना और हसनगढ़ में विशेष प्रयास करके इस बार ग्राम सभाओं का आयोजन आदर्श तरीके से तथा सभी नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम सचिवों का आह्वान किया कि वे अपना संपूर्ण कार्यालयी एवं सरकारी कार्य हिंदी में करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी पत्र-व्यवहार आंशिक रूप से अंग्रेज़ी में होता है, किंतु आने वाले समय में इसे शत-प्रतिशत राजभाषा हिंदी में करने की परंपरा स्थापित की जाएगी। इस संदर्भ में वे विभाग के उच्च अधिकारियों से भी विचार-विमर्श करेंगे।
ग्राम सचिवों की बैठक के उपरांत डॉ. चौहान ने सांपला नगरपालिका के पार्षदों और प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और स्थानीय नगरपालिका से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की। इस दौरान पालिका प्रधान के प्रतिनिधि बिजेंद्र इंदौरा एवं पार्षद मंजीत सेन, महावीर धमीजा, कमल, जोगेंद्र और अजय पवार मौजूद रहे। पार्षदों ने सांपला की विभिन्न समस्याओं से डॉ. चौहान को अवगत कराया। डॉ. चौहान ने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को सरकार के संबंधित उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे।
ग्राम सचिवों की बैठक में ग्राम सचिव अजीत दुहन, महेश कौशिक, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, प्रगति, श्वेता सहित अनेक ग्राम सचिव मौजूद रहे।