राज्यपाल ने संजय मिगलानी को नियुक्त किया सीएसआर कमेटी का वाइस चेयरमैन
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों से प्रभावित होकर सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति, शिक्षा जगत से अध्यापक, युवा और विद्यार्थी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य बन रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिगलानी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य बने। उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा सीएसआर कमेटी का वाइस चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है।
जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने आजीवन सदस्य संजय मिगलानी का रेडक्रॉस भवन में स्वागत किया और सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिलेभर में रक्तदान शिविर, दिव्यांग लोगों को उपकरण वितरण, गांव स्तर पर ही बेरोजगार युवाओं के लिए फस्र्ट एड व होम नर्सिंग की ट्रेनिंग, कुष्ठ रोगियों के लिए आश्रम और दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल चलाया जा रहा है।
Girish Saini 


