जीजेयू वीसी ने किया ’बायोएक्टिव बेस्ड नैनोथेरेप्यूटिक्स’ पुस्तक का विमोचन

जीजेयू वीसी ने किया ’बायोएक्टिव बेस्ड नैनोथेरेप्यूटिक्स’ पुस्तक का विमोचन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने गुजवि के प्रो. राकेश सिंधु व प्रो. सुमित्रा सिंह तथा सिवास कम्हूरियेट विवि, तुर्की के फार्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. एवरेन एल्गिन थापर द्वारा संपादित पुस्तक ’बायोएक्टिव बेस्ड नैनोथेरेप्यूटिक्स’ का विमोचन किया है। इस पुस्तक का प्रकाशन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक विले द्वारा किया गया है।

 
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा कि ’बायोएक्टिव बेस्ड नैनोथेरेप्यूटिक्स’ पुस्तक रोगों के उपचार के लिए समग्र और बायोएक्टिव-आधारित विधियों में रुचि रखने वाले शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग के पेशेवरों के लिए बहुत उपयोगी है।


प्रो. राकेश सिंधु और प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि यह पुस्तक बायोएक्टिव-बेस्ड नैनोथेरेप्यूटिक्स चिकित्सा के तेजी से बढ़ते क्षेत्र की पड़ताल करती है तथा बायोएक्टिव नैनोमटेरियल के मूल सिद्धांतों, उनकी डिजाइन रणनीतियों और उनके चिकित्सीय अनुप्रयोगों का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करती है। विभिन्न विषयों के प्रमुख विशेषज्ञों ने पुस्तक के बायोएक्टिव नैनो थेरेप्यूटिक्स की मूल बातें, विभिन्न बायोएक्टिव यौगिकों के पृथक्करण के तरीके और सूत्रीकरण विकास आदि अध्यायों में योगदान दिया है।