छात्रों की मांग पर जीजेयू ने लिया फीस में कमी का निर्णय

छात्राओं के लिए बढ़ाई जाएगी आवास व्यवस्था।

छात्रों की मांग पर जीजेयू ने लिया फीस में कमी का निर्णय

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रॉक्टर एवं तकनीकी सलाहकार (एचआरएम) प्रो. संदीप राणा ने घोषणा की है कि विवि प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शुल्क वृद्धि में महत्वपूर्ण कमी करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा उठाई गई मांगों पर विचार-विमर्श उपरांत लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि 60 और नई प्रवेशित छात्राओं को तुरंत छात्रावास में आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, अगले 15 दिनों में 100 और छात्राओं के लिए छात्रावास में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए चीफ वार्डन (बॉयज व गर्ल्स) को नियमित निरीक्षण करने और भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

 

वहीं, री-अपीयर परीक्षाएं अपने पाठ्यक्रम की सामान्य अवधि में पूरी न कर पाने वाले छात्रों को मर्सी चांस प्रदान किया जाएगा। कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को इन परीक्षाओं का कार्यक्रम शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, संबद्ध महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के स्नातक विद्यार्थी अब 5 वें सेमेस्टर की री-अपीयर परीक्षा 6 वें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के साथ दे सकेंगे।

 

इसके साथ ही, खेल निदेशक को अतिरिक्त खेल उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने और वर्तमान उपकरणों व खेल मैदानों के उचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विवि प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की खेलों में भागीदारी एवं प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए और अधिक कोच नियुक्त करने पर भी विचार जारी है।

 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इन पहलों से विवि की विद्यार्थी कल्याण, शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पुनः सुदृढ़ होती है। विभिन्न छात्र संगठनों ने विद्यार्थियों की मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार कर मांगों को मानने के के लिए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार प्रकट किया है।