राज्य स्तरीय वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राज्य स्तरीय वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिसार, गिरीश सैनी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा उज्जैन (मध्य प्रदेश) में आयोजित राज्य स्तरीय वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के तीन स्वयंसेवकों ने भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीता है। इस शिविर में हरियाणा के विभिन्न विवि से 140 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की।


गुजवि परिसर पहुंचने पर सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम समन्वयक ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। कुलपति ने शानदार प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में सहभागिता से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलता है। कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी।

 

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डा. महावीर प्रसाद ने बताया कि बेस्ट यूथ अवार्ड प्रियांशु शर्मा ने और कोआर्डिनेशन में टीम ने कॉन्सोलेशन ट्रॉफी जीत हासिल की। स्वयंसेवकों प्रियांशु शर्मा, सचिन एवं दीपेंद्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों को शिविर में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर एवं आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उज्जैन की पावन धरा पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भ्रमण भी करवाया गया।