जीजेयू और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया मिलकर संचालित करेंगे कोलैबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम

जीजेयू और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया मिलकर संचालित करेंगे कोलैबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, हिसार ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूएसयू) के साथ मिलकर कोलैबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम संचालित करेगा। जिसके लिए दोनों के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) होगा।

गुजवि के दौरे पर पहुंचे डब्ल्यूएसयू के डेलिगेशन ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा डीन व डायरेक्टर के साथ बैठक कर इस एमओयू की रूपरेखा तैयार की। इस डेलिगेशन में डब्ल्यूएसयू के रिसर्च डायरेक्टर डा. सिंधू तथा साउथ ईस्ट एशिया रीजनल डायरेक्टर डा. नम्रता आनंद शामिल रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय विवि के साथ गुजवि का कोलैबोरेटिव डिग्री कोर्स संचालित करने का यह पहला एमओयू होगा। ये कोर्स विज्ञान, प्रबंधन तथा अभियांत्रिकी संकायों में संचालित किए जाएंगे। कोलैबोरेटिव डिग्री करने वाले विद्यार्थियों की थ्योरी कक्षाएं गुजवि में लगेंगी, जबकि रिसर्च के लिए ये विद्यार्थी डब्ल्यूएसयू जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमओयू की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुलपति ने बताया कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष विवि में भी शामिल है।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि एमओयू को लेकर दोनों संस्थानों में सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गई है। बैठक में डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, डीन रिसर्च प्रो. नीरज दिलबागी, डायरेक्टर सीआईआईपी प्रो. कर्मपाल सहित सभी संकायों के अधिष्ठाता व संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। /18/07