शिक्षा तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे जीजेयू और जियो गीता रिसर्च इंस्टीट्यूट

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि तथा जियो गीता रिसर्च इंस्टीट्यूट, गीता ज्ञान संस्थानम, कुरूक्षेत्र (जियो गीता) शिक्षा तथा अध्यात्म के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इसे लेकर दोनों संस्थानों ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
जीजेयू की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई और जियो गीता की ओर से अध्यक्ष डा. तरूण ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह, गुरु जम्भेश्वर महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. किशना राम, धार्मिक अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एनके बिश्नोई भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों के लिए लाभदायक होगा। दोनों संस्थान भगवद गीता पर शैक्षणिक कार्यक्रम जैसे सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, दूरस्थ/भौतिक मोड में स्व-वित्तपोषण योजना के तहत यूजी व पीजी कार्यक्रम शुरू करेंगे।
अध्यक्ष डॉ. तरुण ने कहा कि जियो गीता हजारों विद्यार्थियों को आध्यात्मिक, मूल्य और सांस्कृतिक शिक्षा प्रदान कर रहा है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि दोनों संस्थान व्यावसायिक आधार पर दीर्घकालिक आधार पर अनुसंधान, विकास, शिक्षा, प्रशिक्षण और ज्ञान के प्रसार के क्षेत्रों में सहयोग और ध्यान केंद्रित करेंगे।