एमकेजेके में छात्राओं ने ली तिरंगा शपथ
रोहतक, गिरीश सैनी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं खेल विभाग की छात्राओं ने शपथ ली और तिरंगा रैली निकाली।
प्राचार्या डॉ.रश्मि लोहचब ने रैली को रवाना किया। इस दौरान सीटीओ डॉ.सुमन कुमारी, डॉ.कुसुमलता, डॉ.रेखा नरवाल, डॉ.मनीषा हुड्डा, अनीता सहित छात्राएं मौजूद रही।
Girish Saini 

