छात्राओं ने सांपला में निकाली तिरंगा यात्रा
सांपला, गिरीश सैनी। स्थानीय सर छोटूराम राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्या डॉ संतोष हुड्डा के नेतृत्व में इकोक्लब तथा यूनिवर्सिटी आउटरीच के सदस्यों ने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत पौधारोपण किया। बतौर मुख्य अतिथि सांपला के एसडीएम सुभाष जून ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चैयरमेन पूजा उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं को कम से कम एक पेड़ लगाने व उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर की सभी छात्राओं से वोटर कार्ड बनवाने का भी आह्वान किया। इस दौरान छात्राओं को 200 पौधें वितरित किए गए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता हुड्डा व प्रीती कुमारी ने सभी को हर घर तिरंगा मुहिम के तहत राष्ट्र ध्वज का सम्मान करने की शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर हर घर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
Girish Saini 

