कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 फरवरी सेः डीसी सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि खरावड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा 5 फरवरी 2026 से कृषि उद्यमी का 13 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि ये प्रशिक्षण 18 से 50 वर्ष आयु के बीच के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवास एवं भोजन की व्यवस्था पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अतिथि अधिकारी तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी देंगे। साथ ही बैंकर्स/अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सुविधाओं एवं ऋण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान ही ऋण आवेदन पत्र भरे जाएंगे तथा निकटतम बैंक शाखाओं में प्रेषित किया जाएगा।
Girish Saini 

