निःशुल्क किडनी जांच शिविर रविवार को

निःशुल्क किडनी जांच शिविर रविवार को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित बाबा बंदा बहादुर चैरिटेबल डायलिसिस सेंटर में रविवार, 20 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे तक निःशुल्क किडनी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सेंटर इंचार्ज एम.एल. महता ने बताया कि इस शिविर में वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोयल मरीजों की जांच करेंगे और परामर्श देंगे। शिविर में किडनी संबंधित समस्याओं की जांच भी निःशुल्क की जाएगी। 18/07