गांव खिड़वाली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 200 ग्रामीणों की हुई जांच
                        रोहतक, गिरीश सैनी। गांव खिड़वाली में गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के पदेन सचिव डॉ जयपाल शर्मा ने शिरकत की।
शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ वारीज पांडेय, डॉ अर्चना, डॉ विकास, डॉ प्रशांत, डॉ शिखा, सतमोहन, वेद, पुरुषोत्तम, पुष्पा आदि ने लगभग 200 ग्रामीणों की जांच की और उचित परामर्श दिया। इस दौरान सरपंच बिजेंद्र, पूर्व सरपंच मंजू, बिरमती, नवीन, धर्मपाल, कृष्ण, अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। /2/9/2024
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
