राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
बरवाला, गिरीश सैनी। नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल की एक टीम द्वारा राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 100 से अधिक मरीजों की जांच की और उचित परामर्श दिया। जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध कराई गई और विभिन्न रोगों की पहचान के लिए निशुल्क टेस्ट भी किए गए।
चिकित्सकों की टीम में अस्पताल प्रभारी डॉ. प्रीति, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. शुभांगी, डॉ. अंकित, डॉ. निधि व डॉ. अनिल शामिल रहे। अनेक इंटर्न छात्रों ने भी शिविर में सक्रिय सहयोग दिया।
Girish Saini 

