निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह 3 दिसम्बर को
रोहतक, गिरीश सैनी। अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन की माता स्व. सुशीला देवी जैन की पुण्यतिथि पर 3 दिसम्बर को स्थानीय सेक्टर-4 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विकलांग जांच, सामान्य रोग, मेमोग्राफी, फेफड़े जांच, फ़िज़ियोथेरेपी, नेत्र जांच, रक्त, शुगर व बीपी जांच की जाएगी। साथ ही ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवाईयां भी दी जाएगी। विशेष आमंत्रण एवं मंगल प्रवचन आर्यिका डा. सरस्वती भूषण माता के सानिध्य में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन होंगे। जांच उपरांत योग्य पाए गये दिव्यांगों को व्हील चेयर, वाकर, छड़ी, कृत्रिम हाथ/पैर, ट्राई साईकिल, आंखों के चश्मे वितरित किए जाएंगे।
Girish Saini 


