निःशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी विश्वेश्वरानंद गुरुकुलम ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय गांधी कैंप स्थित स्वामी अमृतानंद औषधालय में दंत विभाग का शुभारंभ किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दंत चिकित्सा की नई मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान निःशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि शरीर के सभी अंगों की तरह दांतों का भी मानव शरीर में विशेष महत्व है। इस दौरान पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, राजीव जैन, सन्नी निझावन सहित अन्य मौजूद रहे।
दंत विभाग की इंचार्ज डॉ. परणिका शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आधुनिक मशीनों द्वारा दांतों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। निशुल्क जांच शिविर में 35 लोगों की दंत एवं 125 लोगों की नेत्र जांच की गई।