चार दिवसीय सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के स्पीकाथॉन क्लब के सौजन्य से 4 दिवसीय कैम्पस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी) सह सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट वर्कशॉप शुरु हुई। एनआईआईटी फाउंडेशन (इंफोसिस फाउंडेशन समर्थित) और अनुदीप फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में 2026 बैच के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के लगभग 1000 विद्यार्थी 12 बैचों में भाग ले रहे हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि प्रभावी संवाद कौशल और सॉफ्ट स्किल्स विद्यार्थियों के करियर में अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी इस पहल की सराहना की।
बतौर मुख्य वक्ता, प्रो. विनोद छोक्कर, प्रो. नमिता सिंह, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. सतबीर मोर, प्रो. राजेंद्र कुंडू व प्रो. विक्रम कौशिक ने विद्यार्थियों को प्रोफेशनल जीवन में संवाद और सॉफ्ट स्किल्स के महत्व से अवगत कराया और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रशिक्षण में पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ई-मेल और टेलीफोन एटिकेट्स, ग्रूमिंग, बॉडी लैंग्वेज, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू हैंडलिंग (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन), रिज्यूमे और कवर लेटर लेखन, लिंक्डइन प्रोफाइल बनाना, जॉब सर्च स्ट्रैटेजी, करियर पाथ अवेयरनेस और रेसिलिएंस जैसी स्किल्स पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।