दिल्ली गेट से बांसी गेट तक 47.25 लाख रुपए की लागत से लगेंगी इंटरलॉकिंग टाइलें, विधायक पिंकी ने रखा नींव-पत्थर

कहा, जल्द ही शहर के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट भी किया जाएगा शुरू

दिल्ली गेट से बांसी गेट तक 47.25 लाख रुपए की लागत से लगेंगी इंटरलॉकिंग टाइलें, विधायक पिंकी ने रखा नींव-पत्थर

फिरोजपुर: विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने शहर के प्रमुख बाजार में दिल्ली गेट से लेकर बांसी गेट तक इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के कार्य का नींव-पत्थर रखते हुए शहर के सभी बाजारों को पूर्ण रुप से विकसित करने की वचनबद्धता दोहराई है। ये प्रोजेक्ट 47.25 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा, जिसका काम तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है।

विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि शहर के बाजार हमारी प्राथमिकता हैं, जिनके कायाकल्प को लेकर कई प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। शहरों में पक्की सड़कें, नालियां, सीवरेज सिस्टम हमारी प्राथमिकता है, जिसके तहत शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल इन प्रमुख बाजारों की तरफ तत्कालीन सरकार का उदासीन रवैया रहा है लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगुवाई में मौजूदा सरकार सभी शहरों के चौतरफा विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग टाइलों के अलावा इन बाजारों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट की शुरूआत की जाएगी और शहर के सभी बाजार सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे। इस मौके पर राम लाल सेठी, ओम चावला, पप्पी चौधरी, राजिंदर कुमार, रिंकू ग्रोवर, चरणजीत सिंह, पवन कुमार सामा, हरी ओम वधवा समेत बड़ी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद थे।